Search This Blog

Tuesday, April 28, 2020

Learning from Time - By Brahmachari Girish Ji

Learning from Time
            .                                                                       - Brahmachari Girish Ji

Brahmachari Girish

The learning from Time should be taken on time, it is the guidance of veteran and learned men. It is literally true. The time of Corona has come, there has been an outcry in the whole world. The death toll has crossed two lakh, no one is sensing anything, the market of rumors is hot. 


Till now we used to hear, "as many things as number of mouths" now are hearing "thousands of things from every mouth". Even in times of crisis, number of people does not have sense of wisdom. Frivolous politics is continuing, the blame is on the culmination, the useless people are accusing the sincere, the sincere and responsible leaders are troubled by their responsibilities and worries, there is no one to encourage and support them, they are kind of isolated, days and nights of planning and decision are falling short.
     
It is said that time is very strong, the big Surmas of their time are not known today. In a song heard recently, it says that in their time, without their will or command, not even a single leaf of their kingdom was shaken, the Raja-Maharaja Chakravarti who use to build a grand memorial on the death of every member of their family, no one knows where their own funeral took place. We are discussing about Time here. Nobody could win from Time. It seems that time, history and nature are all very close relatives of a family. Whatever is happening, is happening by these three or in the cognizance of these three. By the way, the blame is given to Lord Brahma that everything is written by him. Opponents of Lord Vishnu are in a good number, everything is happening with his Maya, such blame is put on Lord Vishnu. The interesting thing is that neither Brahma nor Vishnu is seen, nor is there any effect seen on them of our words nor any response comes from them. Regarding nature, she does not leave without showing reaction. The Lord Krishna said in the Gita, "Mayadhyekan Prakritihi, Suyate sa Characharam". Lord Vishnu does nothing. He enjoys Yoganidra on the bed of Sheshnaga in the Ksheer Sagar and his nature in the entire world keeps shaping his work – with the Maya created by him.
     
Time can be considered innocent, as the leela of the Lord, he continues to perform the work. Yes, it might not be wrong to put him in the role of a teacher. Time only plays a big role in teaching. And Itihasa-History? It does not seem to have any special role in the formulation, implementation, education, planning of any of these areas. He simply keeps it on record when the work is done. Therefore, History is not worth blaming.

As it is thought about the role of Time, it is for sure that we learn a lot from Time. It conducts everyone's life remotely, it is not visible but leaves an indelible influence, does not tolerate anyone, does not forgive anyone,perhaps Dharmaraja- Yamraj and Chitragupta are close relatives of Time. It is definitely seen that nature nourishes the person who nurtures nature in his life. In the same way it is also certain that the one who is respectful to the Time, following it’s rules, took it along with him, the Time was favourable for him, his days were auspicious, kept on teaching well, gave alertness, and finally kept giving salvation. It has always been an eternal truth, it is still today and it will be tomorrow also, because Time is most powerful. In today's situation,what Time is teaching us, let's take a little thought on this.
In my view, Time is reminding one of life's greatest learning that life is fragile. No one knows when to go and for what reason. A small, invisible cause has taken the lives of more than 200,000 people in a short span of time and may take many more, no one knows how many. The top scientists of the world are researching day and night about its nature, structure, behavior, effect and antidote, it has been four months but it is still not possible to reach the final result. Everyone's hopes for life, longevity are eternal, but it is not right to be fascinated by it. Hope and imagination are right, but hope and imagination are real, it is not appropriate for the common man to believe, the matter of wise and perfect men is different.
     
Therefore, the first thing is to perform the duties of life in such a way that there is never anything pending. When the call comes, just go.
     
The second important thing is to always do good things in life. Everyone knows the consequences of bad deeds, a doubt always hides in the mind, having the record that one has done these bad deeds and do not know if there will be any time to rectify them. At the last moment of life, the accounts of one's own actions are revealed, but till then it is very late, then there is no opportunity to rectify, then one has to leave the world with that account only. 
     
The third thing is to learn to audit your life in time. Who is closest to us in life, who is far away, who is the enemy and who is the hidden enemy, Time is the best teacher for all this. There has been a lockdown for the last one month, we are just compelled to stay in our homes. Everyone has their own requirements. Some need food, some need regular home supply, some want children's goods, some are craving for restaurant food, some have lost their job, some have lost business, some got stuck thousands of kilometers away from family, some have to postpone their marriage, some lost their close family member and could not attend the last rites. Many individuals, many institutions, governments have come forward to help. There is no scale to measure how much help is really being received. The greatest help we can give is peace of mind, consolation, strength. It is more valuable than all goods. But its lacking everywhere. Actually, at this time we learn who is receiving what and from whom. 
During lockdown, everyone is provided opportunity to work from home. The government ordered that everyone should be given full salary. There is no account or record of work people doing at home.  Many are not in touch and have not reported at all for the past one month. They are invisible like "horns from donkey's head". They did not even try to find out the status of their subordinates, colleagues, officers, or the situation of their organisation. Yes those who received Rs. 50 or 100 less in salary, they immediately contacted the Finance Department to find out the reason. This is the opportunity for us to correct the list of sincere/loyal and useless people. Who is responsible, who is dedicated and devoted or not concert at all for the organisation, this has been tested during this past one month. Time taught, the list is corrected for the future. The scores of the loyal and opportunists are changed in record. 
     
Apart from this, Time also taught a lot other things. Today a girl from our school said, "Sir, it was forbidden to bring mobile phones to school by now, see today the whole school has come to mobile". It is a fact. Till yesterday we wanted to keep children away from mobile, today the same medium has become the main medium for children's education. If anything is used properly for a good cause, then it proves to be a useful and helpful tool. Since last year, universities were not clear why UGC was trying to stop the distance education offering in large number of universities in India. Universities were being harassed by making new strange rules. All the universities which have prepared programmes for distance education in last several years after hard work and spending crores of rupees, all of them are compelled to just waste their efforts. Now see the how the Time has changes, now the same U.G.C. is singing the song of online education.
     
Time has reminded us of Ashta Prakriti, rise from the ground and see the order of ego. The first prakrati starts from the earth, rises and at the end the mind,intellect goes full on the ego. When the nature of this ego changes from the nature of self-respect, to the nature of pride, when “swa”–self is left out of it, then the human falls on the first prakrati-prathvi-earth. It should be understood. The balance of the Ashtaprakratees should be maintained,this will happen only when the basis of Ashtaprakrateesis in the 9th Prakrati– Para Prakrati, the transcendental field of prakrati. Otherwise the tree of life, like the tree without good roots or with damages roots, will be ruined at any time. 
     
In addition, time also showed a change in relationships. Till now we use to look at the police with the image having a stick and a gun. Now the police are also seen cooking food, distributing food, raising young children in their lap and holding the hand of an old man or woman across the road, singing and dancing on the road in public interest and even facing attacks.

Charitable was the word of the dictionary for most people, now its experimental meaning is understood. Families with average economic status are also regularly providing food to some needy families. Some of my familiar physicians said that on normal days, they used to experience exhaustion on completing their working hours and use to come home. Now they work for 18 to 22 hours. The realization of responsibility has added unique energy to them. Now there is no more tiredness in working extra hours, they are always refreshed with satisfaction of service. 

The teachers of my schools told me that they were not ​​working on holidays earlier. But now they are working seven days of the week. How much more knowledge to give to their students so quickly, this is the only agenda they have. what's all this? This is all the teaching of Time.
     
Apart from this, how should be the thoughts, how should be the behavior, how should be the speech, how to have a happy life in spite of limited resources, how to make extrovert mind introvert, how to generate infinite organizing power from the deep peaceful ocean of eternal knowledge, it is all the teaching of Time. Time has given the so much blessings through teaching in a short period on the pretext of Corona, for that let us give BIG THANKS to TIME, express our gratitude to Time. 
     
Jai Guru Dev, Jai Maharishi
Brahmachari Girish
Chairman - Maharishi Group of Educational Institutions
   
     
http://campaign-image.com/zohocampaigns/b11_fb_icon.png
© All rights reserved.

Monday, April 27, 2020

Samay Ki Seekh - By Brahmachari Girish Ji

समय की सीख


Brahmachari Girish Ji
Brahmachari Girish Ji
समय की सीख समय पर ले लेनी चाहिए, ऐसा वयोवृद्ध और ज्ञानी महापुरुषों का मार्गदर्शन है। अक्षरतः सत्य है। कोरोना का समय आया, सारे विश्व में हाहाकार मची है। मृत्यु का आँकड़ा दो लाख पार कर गया है, किसी को कुछ सूझ नहीं रहा है, अफवाहों का बाजार गरम है। अभी तक सुनते थे, ‘‘जितनी मुँह उतनी बातें” अब सुन रहे हैं ‘‘हर मुंह से हजारों बातें”। संकट के काल में भी अक्ल ठिकाने नहीं लग रही है। ओछी राजनीति छूट नहीं रही है, दोषारोपण पराकाष्ठा पर है, निकम्में कर्मठों पर आरोप लगा रहे हैं, कर्मठ अपनी चिन्ताओं से परेशान हैं, उन्हें  ढाढस बढ़ाने वाला कोई नहीं है, वे अलग-थलग पड़ गये हैं, दिन और रातें योजना और निर्णय के लिये कम पड़ गये हैं।

कहते हैं समय बहुत बलवान होता है, अपने-अपने समय के बड़े-बड़े सूरमाओं का आज नामोनिशान नहीं है। एक गीत में सुना कि अपने समय में जिनकी इच्छा अथवा आज्ञा के बिना उनके साम्राज्य का एक पत्ता भी नहीं हिलता था, वे राजे-महाराजे चक्रवर्ती जो अपने परिवार के हर सदस्य की मृत्यु पर भव्य स्मारक बनवा दिया करते थे, उनका स्वयं का अंतिम संस्कार कहाँ हुआ, ये किसी को ज्ञात नहीं है। समय से कोई विजयी नहीं हो पाया। ऐसा लगता है कि समय, इतिहास और प्रकृति ये तीनों एक ही परिवार के अत्यन्त घनिष्ठ सम्बन्धी हैं। जो कुछ भी घटित हो रहा है, वह इन तीनों के द्वारा या इन तीनों के संज्ञान में हो रहा है। वैसे दोष तो ब्रह्मा जी को दिया जाता है कि सब कुछ उन्हीं का लिखा हुआ है। भगवान विष्णु के विरोधी भी कम नहीं हैं, सब कुछ उनकी ही माया से घटित हो रहा है, ऐसा देाष उन पर मढ़ दिया जाता है। रुचिकर बात यह है कि न ब्रह्मा दिखते हैं, न विष्णु दिखते हैं, न ही अपनी बातों का कोई प्रभाव उन पर दिखता है और न ही उनकी ओर से कोई उत्तर आता है। रही बात प्रकृति की तो वह प्रतिक्रिया दिखाये बिना नहीं छोड़ती। वह तो भगवान ने गीता में कह दिया ‘‘मयाध्यक्षेण प्रकृतिः सूयते स चराचरम्”। भगवान विष्णु कुछ नहीं करते। वे तो क्षीर सागर में नागराज की शैया पर योगनिद्रा का आनन्द लेते हैं और सम्पूर्ण चराचर जगत में उनकी प्रकृति उनके कार्य-उनके द्वारा रचित माया को आकार देती रहती है।

समय को निर्दोष माना जा सकता है, जैसी-जैसी प्रभु की लीला, वैसे-वैसे वह कार्य सम्पादन करता रहता है। हाँ उसे शिक्षक की भूमिका में रख देना शायद गलत नहीं होगा। सीख देने में समय की ही बड़ी भूमिका है। और इतिहास? उसकी कोई विशेष भूमिका योजना की रचना करने, कार्यान्वयन करने, शिक्षा देने, इनमें से किसी की क्षेत्र में तो नहीं प्रतीत होती। वो तो बस जब कार्य की इति हो जाती है तो उसको रिकार्ड में रख लेता है। अतः इतिहास दोष देने लायक नहीं है।

जैसा कि समय की भूमिका के विषय में विचार किया, इससे सीख तो निश्चित रूप में मिलती है। ये सबके जीवन संचालन रिमोट से करता है, दिखता नहीं है और अमिट प्रभाव छोड़ता है, किसी को छोड़ता नहीं है, किसी को क्षमा भी नहीं करता, शायद धर्मराज- यमराज और चित्रगुप्त इसके निकट के सम्बन्धी हैं। ये अवश्य देखा गया कि जो अपने जीवन में प्रकृति का पोषण करता है प्रकृति उसका पोषण करती है। इसी तरह यह भी निश्चित ही है कि जो समय के प्रति सम्मान रखते हुये, उसके नियमों का पालन करते हुये, उसे साथ लिये हुये चला, समय उसके लिये अनुकूल रहा, शुभफलदायक रहा, अच्छी सीख देता रहा, सावधान करता रहा और अंत में सद्गति भी देता रहा। सदा से यह शाश्वत् सत्य रहा है, आज भी है और कल भी रहेगा क्यों कि समय सर्वाधिक बलवान है। आज की परिस्थिति में समय हमें क्या सीख दे रहा है, आइये इस पर थोड़ा विचार कर लें।

हमारे विचार से तो समय जीवन की सबसे बड़ी सीख का स्मरण करा रहा है कि जीवन का कोई ठिकाना नहीं है। कब किस कारण से जाना पड़ जाये, पता नहीं। एक छोटा सा, अदृष्य कारण 200,000 व्यक्तियों का जीवन संक्षिप्त काल में ले ले और आगे कितनों को और समेट लेगा, यह किसी को पता नहीं है। विश्व के शीर्षस्थ वैज्ञानिक इसकी प्रकृति, संरचना, व्यवहार, प्रभाव और काट को लेकर अनुसंधान में रात-दिन एक किये हैं, चार माह हो चुका है लेकिन अंतिम परिणाम पर पहुँचना अभी भी संभव नहीं है। जीवन के प्रति, दीर्घायु के प्रति आशायें तो सबकी अनन्त होती हैं किन्तु उसके प्रति मोह हो जाना यह उचित नहीं है। आशा और कल्पना उचित है किन्तु आशा और कल्पना ही सत्य है, ऐसा मानना आम जन के लिये उचित नहीं है, ज्ञानी और सिद्ध पुरुषों की बात अलग है।

अतः पहली बात यह कि अपने जीवन के कर्तव्यों को ऐसा निभाया जाये कि करने को कुछ शेष कभी भी न रह जाये। जब बुलावा आये, चल पड़े। 

दूसरी आवश्यक बात यह है कि सदा सत्कर्म ही करें। बुरे कर्मों का फल मालूम तो सबको होता है, मन में एक चोर छिपा रहता है ये रिकार्ड लेकर कि हमने ये बुरे कर्म किये हैं और पता नहीं इन्हें सुधारने का समय कभी मिलेगा या नहीं। अन्तिम समय स्वयं के कर्मों का लेखा-जोखा सामने आ जाता है किन्तु तब तक बहुत विलम्ब हो चुका रहता है, तब सुधारने का अवसर नहीं मिलता, तब उस समय तक का लेखा जोखा लेकर जाना पड़ता है।
तीसरी बात समय से अपने जीवन का अंकेक्षण कराना सीख लें। जीवन में कौन हमारा सबसे निकट है, कौन दूर है, कौन शत्रु है और कौन हितशत्रु हैं यह हमें समय ही सिखाता है। पिछले एक माह से लॉकडाउन है, हम बस अपने-अपने घर में रहने को बाध्य हैं। हर किसी की अपनी-अपनी आवश्यकतायें हैं। किसी को भोजन सामग्री चाहिये, किसी को नित्य उपयोग की वस्तुयें, किसी को बच्चों की वस्तुयें चाहिये, तो कोई घर के बाहर बने भोजन को तरस रहा है, कोई बेरोजगार हो गया, किसी का व्यवसाय चौपट हो गया, कोई अपने घर परिवार से सैकड़ों या हजारों किलोमीटर दूर फँसकर रह गया, किसी का विवाह टल गया तो कोई अपने सगे सम्बन्धी के अन्तिम संस्कार में सम्मिलित नहीं हो पाया। कई व्यक्ति, कई संस्थायें, सरकारें सहायता के लिये आगे आये हैं। सचमुच में किसको कितनी सहायता प्राप्त हो पा रही है, इसको नापने के लिये कोई स्केल नहीं है। एक सहायता सबसे बड़ी हम दे सकते हैं और वह है मन की शाँति, सान्त्वना, ढाढस। ये सभी वस्तुओं की तुलना में अधिक मूल्यवान है। किन्तु इसकी कमी सर्वत्र है। बस यहीं ज्ञात हो जाता है कि किससे क्या मिल रहा है। घर से कार्य करने का अवसर सबको प्राप्त हुआ है। सरकार ने आदेश कर दिया कि सबको पूरा-पूरा वेतन दिया जाये। कौन घर से कितना कार्य कर रहा है, इसका कोई हिसाब नहीं है। कइयों का तो पिछले एक माह से कोई अता-पता ही नहीं है। “गधे के सिर से सींग” की तरह अदृश्य हैं। उनके साथियों, उनके अधिकारियों, उनकी संस्थान की क्या स्थिति है, ये पता करने का प्रयत्न तक उन्होंने नहीं किया। हाँ वेतन में 50 या 100 रु. कम आने पर वित्त विभाग को सम्पर्क अवश्य कर लिया। कर्मठ और अकर्मठों की सूची को ठीक करने का यही अवसर है। कौन कितना जिम्मेदार है, कौन कितना ध्यान पूर्वक कितने समर्पण भाव से संस्थान के प्रति उत्तरदायी है इसकी परीक्षा तो हो गई। समय ने सीख दी, भविष्य के लिये सूची में सुधार हो गया। कर्मठों और अकर्मठों के प्राप्ताँक बदल गये।

इसके अतिरिक्त भी समय ने बहुत कुछ सिखा दिया। आज हमारे विद्यालय की एक बिटिया ने कहा कि ‘‘सर कल तक स्कूल में मोबाइल फोन लाने की मनाही थी, आज देखिये सारा स्कूल मोबाइल में आ गया”। बात तो सही है। कल तक हम बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहते थे, आज वही माध्यम बच्चों की शिक्षा का प्रमुख माध्यम बन गया। किसी भी वस्तु का सदुपयोग सत्कार्य के लिये किया जाये तो वह कार्य की वस्तु साबित होती है। पिछले वर्ष से यूजीसी न जाने क्यों भारतवर्ष में दूरस्थ शिक्षा के कार्यक्रमों को रोकने में लगी थी। नये-नये विचित्र नियम बनाकर विश्वविद्यालयों को परेशान किया जा रहा था। जिन विश्वविद्यालयों ने पिछले अनेक वर्षों में दूरस्थ शिक्षा के कार्यक्रम करोड़ों रूपये खर्च कर तैयार किये, वे सब पानी में बहाने की तैयारी यू.जी.सी. ने कर दी थी। अब देखिये वही यू.जी.सी. ऑनलाइन एजूकेशन का गाना गा रही है।

समय ने हमें अष्ट प्रकृतियों की याद दिला दी है, भूमि से उठकर अहंकार तक का क्रम देखिये। प्रकृति पृथ्वी से प्रारम्भ होती है, उठती है और अन्त में मन, बुद्धि अहंकार पर जाकर पूर्ण होती है। जब यही अहंकार की प्रकृति, स्वाभिमान की प्रकृति से, अभिमान की प्रकृति में परिवर्तित होती है, इसमें से स्व छूट जाता है तो मानव का पतन होकर वह प्रथम प्रकृति-पृथ्वी पर गिर पड़ता है। इसे समझना चाहिये। अष्टप्रकृतियों का संतुलन बनाये रखना चाहिये, ये तभी होगा जब इनका आधार नवीं प्रकृति-परा प्रकृति में होगा। अन्यथा बिना मूल के अथवा छिन्न भिन्न हुई मूल के वृक्ष की तरह जीवन वृक्ष भी कभी भी धाराशायी हो जायेगी ‘‘छिन्ने मूले नैव शाखा न पत्रम्” वेद ने तो पहले ही बता दिया है।

इसके अतिरिक्त समय ने सम्बन्धों में बदलाव भी दिखाया। अभी तक हम पुलिस को हाथों में डंडा और बन्दूक वाली छवि से देखते थे। अब पुलिस को भोजन पकाते, भोजन बाँटते, छोटे बच्चों को गोद में उठाये और वृद्ध पुरुष या महिला का हाथ पकड़े सड़क पार कराते, जनहित में सड़क पर गीत गाते और नृत्य करते और स्वयं मार खाते हुए भी देख रहे हैं।

धर्मार्थ और परमार्थ अधिकतर व्यक्तियों के लिये शब्दकोष के शब्द थे, अब इसका प्रायोगिक अर्थ समझ में आया है। सामान्य आर्थिक स्थिति वाले परिवार भी नित्य कुछ परिवारों को भोजन करा रहे हैं। हमारे कुछ परिचित चिकित्सकों ने कहा कि सामान्य दिनों में अपने कार्य के घंटे पूर्ण करने पर थकावट का अनुभव होता था और अपने घर चले आते थे। अब वे 18 से 22 घंटे तक कार्य करते हैं। जिम्मेदारी के अहसास ने उनमें अनूठी ऊर्जा उमंग भर दी है। अब अतिरिक्त घंटे कार्य करने में उन्हें कोई और थकावट नहीं होती, वे सेवा भाव की संतुष्टि से सदा तरोताजा बने रहते हैं।

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि पहले अवकाश के दिन कार्य करने का कोई विचार मन में नहीं आता था। अब सप्ताह के सातों दिन बराबर हो गये हैं। अपने विद्यार्थियों को कितना अधिक ज्ञान कितनी शीघ्रता से दे दें, बस यही धुन सवार रहती है। यह सब क्या है? ये सब समय की सीख है।

इसके अतिरिक्त विचार कैसा हो, व्यवहार कैसा हो, वाणी कैसी हो, सीमित साधनों के रहते हुए भी सुखी और प्रसन्न जीवन कैसा हो, बर्हिमुखी चेतना अथवा मन को अन्तर्मुखी कैसे बना लें, शाँत-प्रशाँत चेतना सागर में स्थित अनन्त ज्ञान शक्ति से अनन्त और असीमित क्रिया शक्ति कैसे जगा लें, यह सब समय की ही तो शिक्षा है। आइये, कोरोना के बहाने ही समय ने छोटे से समय में बहुत कुछ सिखा देने का आशीर्वाद दिया है, उसके लिये हम समय को धन्यवाद कहें, समय का आभार प्रकट करें, उसे साधुवाद दें।

जय गुरु देव, जय महर्षि

ब्रह्मचारी गिरीश
अध्यक्ष-महर्षि शैक्षणिक संस्थान समूह

Friday, April 24, 2020

Measures to Protect the World Family from Visible and Invisible Enemies

Measures to Protect the World Family fromVisible and Invisible Enemies


Brahmachari Girish Ji
Corona-Corona-Corona. The world is stricken and crying. In the present situation, only crying is understood, no one has any weapon, or solution to fight this invisible enemy. All the weapons, atomic and nuclear bombs of the world's so-called superpowers, deadly missiles that can hit thousands of kilometer distance and tanks that bombard large areas, all are proven of no use against this tiny but powerful virus. The US $ 1 billion American fighter planes and the famous fighter aircrafts of powerful nation like France-Rafael and Mirage, Britain's Jaguar and Russian Sukhoi and MiG, etc. are all grounded. Countries like USA with the help of their physical military power, penetrating into countries thousands of kilometers away and invading their independence, putting their heads of state to death, is sweating in the face of a small invisible enemy. This superpowered invisible enemy did not only sour the teeth of the so-called superpowers, but broke the teeth. The presidents of the nations themselves, their family members, army soldiers, officers, politicians, actors, businessmen, doctors, etc., are unable to escape it. All are doing trihimam-trihimam.

The number of corona victims in the world is approaching 20,00,000, of which 1,25,000 have died. Cases in India have gone above 9000 and more than 350 have died. This epidemic is being called the Third World War, where more than 200 countries are fighting an invisible enemy. No one has the remedy or weapon to fight with it. Scientists of many countries are busy in finding solutions and it is hoped that some solution will be found soon. But the arrogance of the superpowers, high pride has definitely been compromised. Even then, the American President asked for alms of medicine from India and that too in a threatening tone. Even in India, monks also ask for contribution, Buddhists also ask for contribution, but here it is sought in a polite manner, decently. India is a simple country, instantly said yes. Ideally America should have been told that if you talk about friendship with India, then why are you threatening? First withdraw your threat and then only we will give medicine. One thing became clear that so called super powers are not super and modern science is still not advance enough.

No visible remedy of this invisible enemy is visible in the physical world-material world yet. The remedy to defeat this invisible, latent will also be achieved at the level of invisible, latent, formless consciousness. The whole manifest world is the manifestation of Avyakta. The manifestation of virtue is the manifestation of the formless and invisible. When there is no remedy at the level of the manifest, then it should be understood that the remedy is in unmanifest-latent. Sadhana and Aradhana, spirituality and adhideva, Yoga and Yajna are the only ways to handle the field of the avyakt. Yajna is the action of change. The only way to convert darkness into light, diseases into perfect health, sorrow to happiness, negativity into positivity, despair into hope, suffering into bliss-into happiness, this is the art and science of change - Yajna.

Seeing the present situation, many things of His Holiness Maharishi Mahesh Yogi ji are remembered, which are as relevant today as they were 20-25-30 years ago. Maharishi ji had warned the administrators, politicians and governments of the world many times in his Indian and international press talks and in his discourses. Maharishi ji had said that Vedic knowledge is complete with preventive principles and practical programmes and the present administration should include these principles in their administration. The problems, natural disasters and unhappiness can be prevented. The doctrine of "Hayam Dukham Anagatam" of the Upanishads, the doctrine of Prevention was reminded by Maharishi Ji thousands of times, even many demos were arranged, but this Vedic knowledge-science and techniques propagated by Maharishi was ignored by all secular and different Religious politicians. Christianity-based and Muslim-dominated nations have ignored it, but even India's secular governments and leaders have not embraced the ancient, eternal vedic knowledge of India. I have no hesitation in writing here that I have personally met with the four honorable Prime Ministers of India (late Shri Rajiv Gandhi, late Shri Narasimha Rao, late Shri Chandrashekhar and late Shri Atal Bihari Bajpai). Maharishi Ji's written message was handed over, but it may have been buried somewhere in the files or gone to the waste basket. Some Prime Ministers did not even give an appointment to meet. The secretaries of some took the message and completed their duty. Well, leave these things, nothing will happen now discussing these old stories. Just mentioned here so that you all know that Maharishi Ji had warned to save India and the world long ago.

Our present Prime Minister, Honorable Shri Narendra Modi Ji has been a “Sadhak” (practitioner of spiritual techniques for self development) himself, he knows the importance of spirituality and the power of God, but how much courage he will be able to use and use Indian knowledge by being tied to the thread of secular, we do not know. However, that the great steps he has taken in this direction are bound by hope and a poet has said, "The sky is hanging with hope". Maharishi Ji has given very simple programmes for the world humanity, by using them, the Government of India or any nation, can bring for the citizens of India and world family happiness, prosperity, overall development, good education, complete health, poverty alleviation, enlightenment and invincibility. Let us discuss some simple tips here. 

Transcendental Meditation-TM, as propounded by Maharishi ji, is a universally accepted meditation method adopted by millions of citizens of all walks of life, all religions, faith and belief, in more than 125 countries. More than 700 scientific research studies have been conducted in 230 independent research institutes, universities and government institutions in 35 countries and have shown positive and beneficial results of Transcendental Meditation in every sphere of life. It is noteworthy that in the history of the whole world, there has not been so much scientific research on any method of meditation. Scientists have proved that if the practice of group meditation on an equal number of one percent of the population of any city or place is done twice daily, then positive values will increase in that place.

After some years, the scientists did research and informed that if Maharishi Ji's "Siddhi programme and Yogic Flying" were practiced in any number equal to the square root of one percent of nation's population at any one time and place, not only all the positive atmosphere is created as well as all the negative trends and tendencies are also mitigated. Maharishi ji has very first time demonstrated this fact in Fairfield, Iowa in the United States in 1983–1984 having a gathering of 7000 practitioners of Transcendental Meditation, TM-Siddhi Programme and and Yogic flying equal to one percent of the world population of that time. After this, in many countries of the world, through Maharishi world Peace Assemblies, its importance was proved again and again.

Maharishi ji has brought to light the principles of Defence and Invincibility for the nations in the complete doctrine of Invincible Defence in his book “Maharishi Absolute Theory of Defence” and has also given a relevant message to many nations. Maharishi has suggested to create a “Prevention Wing” in every Army for the country without any additional expenditure. Many countries have many millions of military personnel. If at any one of defence places, a group of 9000 soldiers are included in the Army's Prevention Wing, then the effect of peace will not only be proved in that country but in the whole world. It is heard that there are about 50,00,000 military personnel in India, including Army, Navy, Airforce and Paramilitary Forces. There is no need to appoint new personnels to create Prevention Wing. Only 9000 out of existing people practice about two and half hours of Transcendental Meditation, TM-Siddhi Flying and Yogic Flying twice daily in one place and one time, in the remaining time they continue to complete their normal routine. Maharishi ji said that when structural engineers design a building, the building is designed 2-3 times stronger, having possibility of capable of taking extra load. Similarly, if 5 groups of Peace Creators are established in the north, south, east, west and center of India, then the collective consciousness of India and the world will be five times Satoguni-pure-coherent and from now to all future in India and in the world, the entire world family will be safe and invincible, there will be continuous evolutionary development of all areas in the life of the entire humanity. Our Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi Ji, Home Minister Honourable Shri Amit Shah Ji, Defense Minister of India, Honorable Shri Rajnath Singh Ji and Finance Minister Honorable Smt. Nirmala Sitharaman Ji are requested to implement and try this scientifically validated programme anywhere in a group of 9000. Apart from this, there is no other way than increasing the Satoguna, decreasing the Rajoguna and Tamoguna to create balance in nature for India and the world.
One more point of Maharishi Ji is worth noting. When to stop the enemy? When he attacks us? When he is attacking the border? When he is getting combat training in his camps? No, we should stop the enemy only when there is a feeling of enmity in his mind. This is "Heyam Dukham Anagatam", this is "Victory before war". This group of 9000 practitioners will do the same, it will not allow any feeling of enmity to arise in anyone's mind. The Upanishads have also said - "Tatsannidhauvaratyagah": In the vicinity of that coherence - in that Sannidhi, the feeling of enemity dissolves. 

Maharishi Organisation can only request the Government. Whether the government believes in it or not, whether it is adopted or not, it is beyond the authority of the Organisation and depends on the level of Coherence-Satoguna in the collective consciousness of the nation. You are aware that to face Corona, the government has to spend about 200,000 crores. Apart from this, no one knows how much the economy will go down, there is a fear of increasing unemployment in the number of crores, production of industries will decline, exports will be affected, inflation will increase, economic growth will fall, health budget will increase, per capita income will decrease and India will suffer heavy losses. This will also have a side effect on the global system. It is only after considering all these possibilities of loss that fear and anxiety are experienced.

Maharishi ji had sent a message to the world's and India’s top financial leaders several times that all together form a group of 9000 peace creators. I personally met the heads of some of the top business establishments in India and had proposed setting up of these world peace groups but unfortunately no one showed interest in it. Maharishi Ji used to say that if such calamity ever comes upon the nation, the biggest loss will be of the rich. Now we are all seeing daily that shares worth crores of rupees are sinking every day. There's still time. Establishing a group of 9000 requires a much smaller amount than this loss, or the government budget. If the government forms this group with its employees then there will be no additional expenditure. If the business leaders want to form this group together, it would be as follows:
10,000 people @ Rs. 20,000 per month per person expenditure = Rs. 20,00,00,000 (Rs. 20 crores per month) x 12 months = Rs. 240 crores per year.
If the business leaders of India make an endowment fund of about 5000 crores (five thousand crores) for the establishment of world peace, then this group of 10,000 people will be sponsored only by its interest.

Only one time for the housing, kitchen, dining rooms, laboratory, meditation room, office, campus development etc. @ Rs. 3,00,000 per person = around Rs. 300 crore will be required. India's largest or developed provinces i.e. Maharashtra, Tamil Nadu, Karnataka, Uttar Pradesh, Gujarat, West Bengal, Andhra Pradesh, Telangana, Rajasthan and Kerala, if they bear the expenses of 1000 peace seekers, then it comes to only 24 crores every year, which is nothing. These provinces can easily contribute. For accommodation Rs. 30 crores only once has to be spent, what can be done if the provincial governments cannot do this much for their citizens?

It is noteworthy that the Maharishi Organisation has made arrangements for the residence of 3000 Peace Creators in Brahmasthan of India, that means facilities for only 7000 more have to be arranged. It is very simple and doable. Right now, rich business people are giving thousands of crores of rupees in the Prime Minister Care Fund, this is a good step, but it is not wise to find a solution when problems arise. Permanent prevention is the only wisdom.


It is necessary to state here that 130 crores Indians will be protected by the expenditure of only one rupee eighty paisa (Rs. 1.84) per annum per citizen. Can’t the Central Government of India or some provincial governments spent this little amount of Rs. 1.84 per annum for their citizens? There are about 10 crore unemployed youth in India. Can the government not employ 10,000 of these in this sacred work by giving unemployment allowance?

Here one more thought is coming in mind and that is, if the national government or the provincial governments are committed to the secular framework and Indian businessmen hesitate to fund this project, then let the common citizens of India come together and implement this scheme. Even if 10,000 upper middle class families sponsor the expenditure of one person per month, this peace creating group can be established immediately. If one family can not, 2, 3 or 10 can sponsor one person. 

1,20,000 people of the world have become victims of this pandemic. Can we not get 10,000 volunteers or some non-government private institutions (NGOs) or middle-class businessmen out of the 130 crore population of India, who can spend 20,000 rupees per month for their Indian citizens? There is another possibility and that is, can we not get 10,000 citizens out of 130 crore Indians who can spend their lives in spiritual practices in the interest of the entire world family? These peace creators will have to spend their lives in spiritual practices in the geographical center of India - Brahmasthan, District-Katni (formerly the district was Jabalpur). These peace keepers can also do other tasks at certain hours of the day. It is said that there are about 60 million citizens above 60 years and below 65 years of age in India. These are known as "Vanaprasthi" in the Vedic language, whose family responsibilities have now been fulfilled. Can 10,000 of these Vanaprasthis offer their remaining lives in this Mahayagya? Aren't 10,000 so capable of these 6 crore vanaprasthis that they can spend their life living in this group with the amount spent on themselves any way? This is a very serious topic to consider. We call upon every Indian to consider our request seriously and come forward and offer his/her contribution in this Mahayagya, in the interest of the entire world family. Let us make a permanent arrangement for the gift of a happy, joyful, problem-free, healthy life for all the generations ahead of us in this generation itself. 

If we can't? Then it will be in our destiny to remain a witness to the problematic world and suffering humanity. 

For more information in this regard, please contact -9893700746, 9425675485, 9425008470.

सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, माँ कष्चित् दुःखभाग्भवेत् ।।
Survey Bhavantu Sukhinah: Survey Santu Niramaya.
Survey Bhadrani Pashyantu, Maa Kschita Dukha Bhagabhvet.

Jai Guru Dev, Jai Maharishi

Respectfully,
Brahmachari Girish
Chairman- Maharishi Group of Educational Institutions

Wednesday, April 15, 2020

Brahmachari Girish Ji Message 14-April-2020-Drishya Va Adrishya Shatru se Raksha


दृष्य व अदृष्य शत्रुओं से विश्व परिवार की रक्षा का उपाय

Brahmachari Girish Ji
कोरोना-कोरोना-कोरोना का रोना सुनते और रोते हुए सारी दुनिया त्रस्त है। अभी के हालात में तो केवल रोना ही समझ में आ रहा है, इस अदृश्य शत्रु से लड़ने के लिये किसी के पास कोई अस्त्र, कोई शस्त्र, कोई उपाय नहीं है। विश्व की तथाकथित महाशक्तियों के सारे अस्त्र-शस्त्र, अणु और परमाणु बम, हजारों किलो-मीटर तक मार कर सकने वाली जानलेवा भयानक मिसाइलें, बड़े-बड़े क्षेत्रों को एक गोले से उड़ा देने वाली तोपें और टैंक सब धरे रह गये, फुस्स हो गये। एक बिलियन अमेरिकन डालर के अमेरिकन फाइटर जहाज और फ्रांस जैसे शक्तिशाली राष्ट्र का बहुचर्चित फाइटर जहाज राफेल और मिराज, ब्रिटेन का जगुआर और रशियन सुखोई और मिग आदि सब ग्राउन्डेड हो गये। अपनी भौतिक सैन्य शक्ति के बल पर हजारों किलोमीटर दूर के देशों में घुसकर उनकी स्वतंत्रता का हनन करके उनके राष्ट्राध्यक्षों को मौत की नींद सुला देने वाले अमेरिका को एक छोटे से अदृश्य शत्रु का सामना करने में पसीने छूट रहे हैं। इस महाशक्तिशाली अदृष्य शत्रु ने तथाकथित महाशक्तियों के दाँत खट्टे ही नहीं कर दिये, दांतों से लोहे के चने भर नहीं चबवा दिये, बल्कि दाँत तोड़ दिये। राष्ट्रों के अध्यक्ष स्वयं, उनके परिवार के सदस्य, सेना के सिपाही, अधिकारी, राजनेता, अभिनेता, व्यापारी, चिकित्सक आदि कोई इससे बच नहीं पा रहा है। सब त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। विश्व में कोरोना पीड़ितों की संख्या 20,00,000 पहुँच रही है, इनमें से 1,25,000 की मृत्यु हो चुकी है। भारतवर्ष में मामले 9000 से ऊपर जा चुके हैं और 350 से अधिक की मृत्यु हो चुकी है। इस महामारी को तीसरे विश्व युद्ध का नाम दिया जा रहा है, जहाँ 200 से भी अधिक देश अदृश्य शत्रु से युद्ध कर रहे हैं। किसी के पास इसको समाप्त करने की औषधि, अस्त्र, शस्त्र, उपाय नहीं हैं। अनेक देशों के वैज्ञानिक उपाय खोजने में व्यस्त हैं और आशा की जा रही है कि कुछ समाधान शीघ्र निकल आयेगा। पर सुपरपावरस् की हेकड़ी, अभिमान तो धाराशायी हो गया है। उस पर भी अमेरिकन राष्ट्रपति ने एक तो भारत से औषधि की भिक्षा मांगी और वो भी धमकी भरे लहजे में। भिक्षा तो भारत में साधु भी मांगते हैं, बौद्ध भिक्षुक भी होते हैं, किन्तु यहाँ भिक्षा विनम्र भाव से, मर्यादित होकर मांगी जाती है। भारत तो सीधा-साधा देश है, तुरन्त हाँ कर दी। कायदे से अमेरिका से कहा जाना चाहिये था कि यदि भारत से मित्रता की बात करते हो तो फिर धमकी क्यों दे रहे हो? पहले अपनी धमकी वापस लो फिर दवा देंगे। एक बात तो स्पष्ट हो गई कि आधुनिक विज्ञान अभी भी बहुत पिछड़ा हुआ है।
इस अदृश्य शत्रु का कोई अदृश्य उपाय भौतिक जगत में नहीं सूझ रहा है। इस अदृश्य, अव्यक्त को हराने का उपाय भी अदृश्य, अव्यक्त, निराकार चेतना के स्तर पर ही प्राप्त होगा। सारा प्रकट संसार अव्यक्त का ही प्राकट्य है। सगुण-साकार, निर्गुण-निराकार की ही अभिव्यक्ति है। जब व्यक्त के स्तर पर कोई उपाय न हो तो समझ लेना चाहिये कि वह उपाय अव्यक्त में है। साधना और अराधना, अध्यात्म और अधिदेव, योग और यज्ञ ही अव्यक्त के क्षेत्र को सम्हालने के उपाय हैं। यज्ञ-यजन की क्रिया है-परिवर्तन की क्रिया है। 
अन्धकार को प्रकाश में, रोग को निरोग में, दुःख को सुःख में, नकारात्मकता को सकारात्मकता में, निराशा को आशा में, कष्ट को आनन्द में परिवर्तित करने का एक मात्र उपाय यह परिवर्तन की कला और विज्ञान है-यज्ञ है।
वर्तमान दशा देखकर परम पूज्य महर्षि जी की अनेक बातें याद आती हैं जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी 20-25-30 वर्ष पूर्व थीं। महर्षि जी ने अपनी भारतीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस वार्ताओं में और अपने प्रवचनों में अनेक बार विश्व के प्रशासकों, राजनेताओं और सरकारों को चेताया था और महर्षि जी ने बताया था कि वैदिक विद्या निवारक सिद्धाँतों और प्रयोगों से पूर्ण है और वर्तमान प्रशासन में इन सिद्धाँतों को सम्मिलित करके आगे आने वाली समस्याओं, प्राकृतिक आपदाओं और दुःख को रोका जा सकता है। उपनिषद् का ‘‘हेयम् दुःखम् अनागतम्’’ का सिद्धाँत, प्रिवेंशन का सिद्धाँत महर्षि जी ने हजारों बार याद दिलाया था, यहाँ तक कि इसके अनेक डेमों करके भी दिखाये थे किन्तु महर्षि द्वारा प्रचारित यह वैदिक ज्ञान-विज्ञान और तकनीक सब सेकुलर प्रधान और विभिन्न धर्म प्रधान राजनेताओं की भेंट चढ़ गया। ईसाईधर्म प्रधान और मुस्लिम धर्म प्रधान राष्ट्रों नें तो इसे अनदेखा कर ही दिया, भारत की सेकुलर सरकारों और नेताओं के गले भी भारत का शाश्वत् ज्ञान उतर नहीं पाया। हमें यहाँ लिखते हुए कोई संकोच नहीं है कि भारत के चार माननीय प्रधान मंत्रियों (स्व. श्री राजीव गाँधी, स्व. श्री नरसिंहा राव, स्व. श्री चन्द्रशेखर एवं स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेय) को तो हमने स्वयं व्यक्तिगत रूप से मिलकर पूज्य महर्षि जी का लिखित संदेश सौंपा, किन्तु शायद वह कहीं फाइलों में दफन हो गया या रद्दी की टोकरी में चला गया। कुछ प्रधान मंत्रियों ने तो मिलने का समय भी नहीं दिया। कुछ के सचिवों ने संदेश लेकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी। खैर छोड़िये इन बातों को, जिनके करने से अब कुछ नहीं बनेगा। यहाँ चर्चा इसलिये कर दी कि आप सबको ज्ञात रहे कि महर्षि जी ने अपनी ओर से भारत और विश्व को बचने और बचाने के लिये बहुत पहले ही सावधान कर दिया था। हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं साधक रहे हैं, अध्यात्म की और अधिदेव की शक्ति, उसका महत्व उन्हें ज्ञात है, किन्तु सेकुलर की डोर से बंधे होकर भारतीय ज्ञान-विज्ञान का उपयोग और  प्रयोग करने का कितना साहस वे कर पायेंगे, यह तो नहीं मालूम, हालाकि उन्होंने जो बड़े-बड़े कदम इस दिशा में उठायें हैं उससे आशा तो बंधती ही है और एक कवि ने कहा है ‘‘आशा से आकाश थमा है’’।
महर्षि जी ने विश्व मानवता के लिये बड़े सरल कार्यक्रम दिये हैं जिनको प्रयोग में लाकर भारत अथवा किसी भी राष्ट्र का शासन अपने देश के नागरिकों और विश्व परिवार के लिये सुख, समृद्धि, सर्वोन्मुखी विकास, उत्तम शिक्षा, पूर्ण स्वास्थ्य, निर्धनता उन्मूलन, प्रबुद्धता, अजेयता का प्रबन्ध सरलतापूर्वक कर सकता है। यहाँ कुछ सरल युक्तियों की चर्चा करते हैं। महर्षि जी द्वारा प्रणीत भावातीत ध्यान (Transcendental Meditation-TM) सम्पूर्ण विश्व में सर्वमान्य ध्यान पद्धति है जिसे 125 देशों से भी अधिक देशें में सभी धर्मों, विश्वास, आस्था, समुदाय के करोड़ों नागरिक अपना चुके हैं। 35 देशों के 230 स्वतंत्र शोध संस्थानों, विश्वविद्यालयों व सरकारी संस्थानों में 700 से भी अधिक किये गये वैज्ञानिक शोध व अनुसंधनों ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भावातीत ध्यान के सकारात्मक एवं जीवनोपयोगी लाभप्रद परिणामों को दर्शाया है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण विश्व के इतिहास में ध्यान की किसी भी पद्धति पर इतने वैज्ञानिक अनुसंधान नहीं हुये हैं। वैज्ञानिकों ने यह प्रमाणित किया कि यदि किसी भी शहर या स्थान की जनसंख्या के एक प्रतिशत के बराबर संख्या में सामूहिक भावातीत ध्यान का अभ्यास प्रातः सन्ध्या किया जाये तो उस स्थान में सकारात्मक मूल्यों की अभिवृद्धि होने लगती है। 
कुछ वर्षों बाद वैज्ञानिकों ने अनुसंधान करके बताया कि यदि किसी भी एक स्थान पर एक समय भावातीत ध्यान के साथ महर्षि जी प्रणीत ‘‘सिद्धि कार्यक्रम और यौगिक फ्लाइंग’’ का सामूहिक अभ्यास किसी राष्ट्र की जनसंख्या के एक प्रतिशत के वर्गमूल के बराबर संख्या में किया जाये तो वहां न केवल समस्त सकारात्मक वातावरण निर्मित होता है साथ ही समस्त नकारात्मक प्रवृत्तियों और रूझानों का शमन भी होता है। महर्षि जी ने सर्वप्रथम 1983-1984 में अमेरिका के फेयरफील्ड, आयोवा में उस समय की विश्व जनसंख्या के एक प्रतिशत के वर्गमूल के बराबर अर्थात् 7000 भावातीत ध्यान, सिद्धि कार्यक्रम व यौगिक फ्लाइंग के अभ्यासकर्ताओं को एकत्र करके इस तथ्य को प्रमाणित भी कर दिया। इसके बाद विश्व के अनेक देशों में महर्षि विश्व शान्ति सभाओं के माध्यम से बार-बार इसकी महत्ता सिद्ध हुई।
महर्षि जी ने अजेय सुरक्षा के पूर्ण सिद्धाँत (Maharishi Absolute Theory of Defence) में राष्ट्रों के लिये सुरक्षा और अजयेता के सिद्धाँतों का निरूपण किया है और अनेक राष्ट्रों को तत्सम्बन्धी संदेश भी दिया है। महर्षि जी ने बिना किसी अतिरिक्त व्यय के देश के लिये अपनी-अपनी सेना में एक निवारक समूह (Prevention Wing in Army) बनाने का सुझाव दिया है। अनेक देशों के पास कई-कई लाख सैन्यकर्मी हैं। इनमें से किसी भी एक स्थान पर यदि 9000 सैनिकों का समूह, आर्मी के प्रिवेशन विंग में सम्मिलित कर दिया जाये तो उस देश ही नहीं, बल्कि सारे विश्व में शान्ति स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा। सुनते हैं कि भारतवर्ष में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और पैरामिलिटरी फोर्सेस को मिलाकर लगभग 50,00,000 सैन्यकर्मी हैं। प्रिवेशनविंग में अलग से व्यक्तियों की नियुक्ति की आवश्यकता नहीं है। केवल 9000 व्यक्ति एक स्थान पर प्रातः सन्ध्या लगभग 3-3 घंटे का भावातीत ध्यान, सिद्धि कार्यक्रम व योगिक फ्लाइंग का अभ्यास करें, शेष समय में वे अपनी सामान्य दिनचर्या पूरी करें। महर्षि जी का कहना था कि जब स्ट्रक्चरल इंजीनियर कोई भवन डिजाइन करते हैं तो भवन 2-3 गुना मजबूत हो, ऐसी संरचना करते हैं।
इसी तरह यदि भारतवर्ष में उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और भारत के केन्द्र में 5 समूह साधकों के बना लिये जायें तो भारत और विश्व की सामूहिक चेतना पाँच गुनी सतोगुणी-शुद्ध हो जायेगी और वर्तमान से लेकर आगे आने वाले समय के लिये भारत और समूचा विश्व परिवार सुरक्षित होगा, अजेय होगा, सम्पूर्ण मानवता के जीवन में समस्त क्षेत्रों का निरन्तर ऊध्र्वगामी विकास होगा।
हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी, भारत के रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी एवं वित्तमंत्री माननीय श्रीमती निर्मला सीतारमन जी से निवेदन है कि वे इस वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित कार्यक्रम को कहीं भी एक 9000 के समूह में लागू करके देखें। इसके अलावा भारत और विश्व की सामूहिक चेतना में सतोगुण बढ़ाकर, रजोगुण और तमोगुण घटाकर प्रकृति के संतुलन का कोई और उपाय नहीं है।
महर्षि जी की एक और बात ध्यान देने योग्य है। शत्रु को कब रोकें? जब वह हम पर आक्रमण कर दे तब? जब वह सीमा पर आक्रमण कर रहा हो तब? जब वह अपने शिविरों में युद्ध का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा हो तब? नहीं, हम शत्रु को तब ही रोक लें जब उसके मन मस्तिष्क में शत्रुता का भाव उत्पन्न होने वाला हो। यही ‘‘हेयम् दुःखम अनागतम’’ है, यही "Victory before war" है। 9000 साधकों का समूह यही कार्य करेगा, वह किसी के मन में शत्रुता का भाव उत्पन्न ही नहीं होने देगा। उपनिषद् ने ये भी कहा है- ‘‘तत्सन्निधौवैरत्यागः’’ उस सत्व की परिधि में-सन्निधि में वैर भाव का त्याग हो जाता है।
महर्षि संस्थान सरकार से केवल निवेदन कर सकता है। सरकार इस पर विश्वास करे या नहीं, इसे अपनाये या नहीं, यह संस्थान के अधिकार से परे है और राष्ट्र की सामूहिक चेतना में सतोगुण के स्तर पर निर्भर है। आपको ज्ञात है कि कोरोना का सामना करने के लिये सरकार को लगभग 200,000 करोड़ की राशि व्यय करनी पड़ रही है। इसके अतिरिक्त न जाने कितनी राशि की अर्थव्यवस्था नीचे चली जायेगी, करोड़ों की संख्या में बेरोजगारी बढ़ने का भय है, इन्डस्ट्रीज के उत्पादन में गिरावट आयेगी, निर्यात पर प्रभाव पड़ेगा, मँहगाई बढ़ेगी, आर्थिक विकास की दर गिरेगी, स्वास्थ्य बजट बढ़ेगा, प्रति व्यक्ति आय घटेगी आदि-आदि हानि सरकार की और अपने देश को होगी। वैश्विक व्यवस्था पर भी इसका दुष्प्रभाव होगा। इन सब हानि की सम्भावनाओं का विचार करके ही भय और चिन्ता का अनुभव होने लगता है।
महर्षि जी ने विश्व के और भारत के शीर्षस्थ व्यापारी और धनिकों को कई बार संदेश भेजा था कि सब मिलकर 9000 साधकों के समूह बना लें। हम स्वयं भारत के कुछ शीर्ष व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रमुखों से मिले थे और विश्व शाँति स्थापित करने वाले इन समूहों की स्थापना का प्रस्ताव दिया था किन्तु दुर्भाग्यवश किसी ने इसमें रूचि नहीं दिखाई। महर्षि जी कहते थे कि यदि राष्ट्र पर कभी ऐसी आपदा आयेगी तो सर्वाधिक हानि धनिकों की ही होगी। अब हम सब नित्य देख रहे हैं कि प्रतिदिन लाखों करोड़ों रुपये मूल्य के शेयर धनिकों के ही डूब रहे हैं।
अभी भी समय है। 9000 के एक समूह की स्थापना में इस हानि की तुलना में, या सरकार के बजट की तुलना में एक बहुत छोटी राशि की आवश्यकता है। यदि सरकार अपने कर्मचारियों से ये समूह बना ले तो कोई अतिरिक्त व्यय नहीं होगा। यदि व्यापारी वर्ग मिलकर ये समूह बनाना चाहें तो उसका वजट इस प्रकार होगा।
10,000 व्यक्ति ग रु. 20,000 प्रति माह प्रति व्यक्ति व्यय = रु. 20,00,00,000 अर्थात् रु. 20 करोड़ प्रतिमाह ग 12 माह = रु. 240 करोड़ रुपये प्रति वर्ष।
यदि भारत के बड़े व्यापारी लगभग 5000 करोड़ (पाँच हजार करोड़) का एक अक्षयफण्ड (Endowment Fund) विश्व शाँति की स्थापना के लिये बना दें तो उसके ब्याज से ही 10,000 व्यक्तियों का यह समूह प्रायोजित हो जायेगा।
10,000 के आवास, रसोई, भोजनालय, प्रयोगशाला, ध्यान कक्ष, कार्यालय, परिसर का विकास आदि के लिये केवल एक बार 10,000 व्यक्ति ग रु. 3,00,000 प्रति व्यक्ति अर्थात् लगभग रु. 300 करोड़ की राशि की आवश्यकता होगी। 
भारत के श्रेष्ठतम या घनी या विकसित प्रान्त  महाराष्ट्र, तमिलनाडू, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान एवं केरल यदि 1000 शाँति स्थापित करने वाले साधकों का व्यय वहन कर लें तो यह मात्र 24 करोड़ (चैबीस करोड़) रुपये प्रतिवर्ष आता है, जो कुछ भी नहीं है। आसानी से ये प्रान्त अपना योगदान दे सकते हैं। आवास के लिये केवल रु. 30 करोड़ एक बार देने की आवश्यकता है, यदि प्रान्तीय सरकारें इतना भी अपने नागरिकों के लिये न कर सकें तो क्या किया जा सकता है?
उल्लेखनीय है कि भारत के ब्रह्मस्थान में महर्षि संस्थान ने 3000 साधकों के आवास की व्यवस्था कर ली है अर्थात् अब केवल 7000 की व्यवस्था और करनी है। ये अत्यन्त सरल है और करने योग्य है। अभी प्रधानमंत्री केयर फण्ड में व्यापारी हजारों करोड़ दे रहे हैं, यह एक अच्छा कदम है, किन्तु समस्या आने पर उपाय ढूढ़ना, ये बुद्धिमानी नहीं है। समस्या की स्थायी रोकथाम, निवारण, प्रिवेन्शन ही बुद्धिमानी है।
यहाँ यह बताना आवश्यक है कि केवल एक रुपये चैरासी पैसे (रु. 1.84) प्रतिवर्ष प्रतिनागरिक के व्यय से 130 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा हो जोयगी। ये भारत की केन्द्रीय सरकार या कुछ प्रान्तीय सरकारें अपने नागरिकों के लिये रु. 1.84 प्रतिवर्ष भी नहीं कर सकती? भारत में लगभग 10 करोड़ बेरोजगार युवा हैं। क्या सरकार इनमें से 10,000 को बेरोजगारी भत्ता देकर इस पावन कार्य में नहीं लगा सकती है?
यहाँ एक और बात मन में आ रही है और वह ये है कि यदि सेकुलर ढाँचे में बंधी राष्ट्रीय सरकार या प्रान्तीय सरकारें और भारतीय धनिक संकोचवश यह कार्य न कर पायें तो आइये, हम आम नागरिक मिलकर इस योजना का क्रियान्वयन कर लें। उच्च मध्यम वर्गीय परिवार यदि प्रतिमाह एक-एक व्यक्ति का व्यय प्रायोजित करता रहे तो भी इस शाँति स्थापना समूह की स्थापना तुरन्त की जा सकती है। विश्व के 1,20,000 व्यक्ति इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। क्या भारत की 130 करोड़ जनसंख्या में से 10,000 स्वयंसेवी व्यक्ति या कुछ गैर सरकारी निजी संस्थान (NGOs) या मध्यम श्रेणी के व्यापारी हमें नहीं मिल सकते जो 20,000 रुपये प्रतिमाह अपने सहभारतीय नागरिकों के लिये व्यय कर सकें? एक और सम्भावना है और वह ये है कि क्या हमें 130 करोड़ भारतीयों में से 10,000 नागरिक नहीं मिल सकते जो अपना जीवन सम्पूर्ण विश्व परिवार के हित में साधना में लगा सकें? इन साधकों को भारत के भौगोलिक केन्द्र-ब्रह्मस्थान, जिला-कटनी (पूर्व में जिला जबलपुर था) में आकर अपना जीवन साधना और अराधना में व्यतीत करना होगा। दिन के कुछ घंटे ये साधक अन्य कार्य भी कर सकते हैं। कहा जाता है कि भारत में 60 वर्ष से ऊपर और 65 वर्ष से कम की अवस्था के लगभग 6 करोड़ नागरिक हैं। वैदिक भाषा में ये सभी ‘‘वानप्रस्थी’’ हैं, जिनका पारिवारिक दायित्व अब पूर्ण हो चुका है। क्या इनमें से 10,000 वानप्रस्थी अपना जीवन इस महायज्ञ में अर्पण कर सकते हैं? क्या इन 6 करोड़ वानप्रस्थियों में 10,000 इतने समर्थ नहीं हैं कि अपने ऊपर व्यय होने वाली राशि से इस समूह में रहकर जीवन निहर्वन कर सकें? यह बड़ी गंभीर मंत्रणा है। हम प्रत्येक भारतीय का आवाहन करते हैं कि कृपया हमारे आवहन पर गंभीरता पूर्वक विचार करें और सम्पूर्ण विश्व परिवार के हित में आगे आकर इस महायज्ञ में अपने योगदान की आहुति दें। आइये इस पीढ़ी में ही हम अपने आगे आने वाली समस्त पीढ़ियों के सुखमय, आनन्दमय, समस्या रहित, स्वस्थ्य जीवन के उपहार का स्थायी प्रबन्ध कर दें। यदि नहीं कर पायें तो? तो फिर जैसा समस्याग्रस्त विश्व और त्रस्त मानवता आज है, उसी के साक्षी बने रहना हमारे भाग्य में होगा। 

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें-9893700746, 9425675485, 9425008470 ।

सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, माँ कष्चित् दुःखभाग्भवेत् ।।

जय गुरु देव, जय महर्षि

विनीत

ब्रह्मचारी गिरीश
अध्यक्ष- महर्षि शिक्षा संस्थान समूह

Monday, April 6, 2020

Message from Brahmachari Girish Ji 6 April 2020


Message from Brahmachari Girish Ji  6 April 2020
ब्रह्मचारी गिरीश जी का सन्देश 

जय गुरु देव, जय महर्षि
Brahmachari Girish Ji
सप्ताह के लॉक डाउन को १३ दिन हो गए बहुत लोगों ने बताया कि उनके दिन बड़े आसानी से कट रहे हैं। कुछ ने बताया कि दिन काटने कठिन हो रहे हैं। सबके भिन्न-भिन्न अनुभव हैं. किन्तु एक अनुभव सभी का समान है, कि जो साधना और आराधना के साथ अपनी दिनचर्या में व्यस्त हैं, उनके दिन बड़े आसानी और आनंद में कट रहे हैं।

कुछ माता पिता ने सूचित किया कि अब उनके बच्चों का पढ़ने में मन लगने लगा है। अब उनको ऑनलाइन स्टडी की आदत भी बनने लगी है। कुछ बच्चे इंटरनेट से संगीत सीख रहे हैं, तो कुछ ड्रॉईं, पेंटिंग और मूर्ती कला। अभिभावक इससे प्रसन्न हैं। कुछ ने बताया कि वर्षों से कुछ भोजन की डिशेष घर में नहीं बनी थीं, उनका वास्तविक स्वाद ही भूल गए थे, अब परिवार के सब सदस्य मिलकर उन डिशेष को तैयार करके स्वाद ले रहे हैं।

कई घरों में नानी दादी, नाना दादा का महत्व अब समझ में आया है। घर को सजाने, सवारने, व्यवस्थित रखने, घर को घर बनाने का जो मार्गदर्शन उन्हें इस दौरान मिल रहा है, पहले घर से बाहर रहने के कारण कभी नहीं मिला। हमें ज्ञात है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। एक तरफ नकारात्मक पक्ष देखें तो हर एक साधारण व्यक्ति कोरोना से भयभीत है, अनिश्चितता का वातावरण  इस भय का वर्धन करता रहता है, लोग घरों में बंद हैं, शॉपिंग का आनंद थम गया है, समय पर घर में सामान नहीं पहुंच पा रहा है, पहुंचाए गए सामान की गुणवत्ता से संतोष नहीं है, सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, लोग अस्पताल नहीं जाना चाहते, दैनिक वेतन वाले कर्मचारी बेरोजगार हो गए, वे भोजन के लिए दूसरों पर निर्भर हो गए, गेहूं की फसल काटने और बिक्री में समस्या हो रही है, सरकारी समाधान की प्रतीक्षा है, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी रही है, महंगाई बढ़ रही है और कुछ जमाखोर इसका लाभ ले रहे हैं, आदि-आदि।

दूसरी तरफ देखें तो बहुत बड़ी संख्या में लोगों को विश्राम का अवसर प्राप्त हुआ है, पारिवारिक सदस्य आपस में मिलजुलकर समय बिता रहे हैं, साधना और आराधना का समय मिल रहा है, सहिष्णुता कुछ बढ़ने लगी है, बच्चे घर के बड़े बूढ़ों के साथ समय व्यतीत करके संस्कारित हो रहे हैं, कुछ दिन के आराम के बाद लोग घर से ही कार्य करने में व्यस्त हो रहे हैं, अपने स्वयं और परिवार के सामूहिक स्वास्थ्य पर लोगों का ध्यान जा रहा है, जंक फ़ूड खाने में कमी आने से भी स्वास्थ्य ठीक हो रहा है, अस्पतालों में रोगिओं की संख्या घटी है, एक्सीडेंटस कम हो रहे हैं, प्रदूषण कम हो रहा है, नदिओं का जल स्वच्छ हो रहा है, यहाँ तक कि मृत्युदर में गिरावट आयी है, ईश्वर में आस्था बढ़ी है, हम सब जानते हैं "दुःख  में सुमिरन सब करें, सुख में करे कोय, जो सुख में सुमिरन करे, दुःख काहे को होय" इस महामारी ने इस दोहे की सार्थकता समझा दी है।

हम सब जानते हैं कि इस संकट की स्तिथि में क्या करें, लेकिन भय, तनाव, घबराहट के वातावरण में "किंकर्तव्यविमूढ़ता"  की स्तिथि अभी भी बड़े स्तर पर बनी हुई है। सारे टीवी चैनलों में केवल एक ही समाचार बचा है,  कोरोना, इसके अलावा पूरी दुनिया में और कोई समाचार अब बचा ही नहीं है।  सोशल मीडिया पर बिन मांगे हजारों की संख्या में सलाह हर मिनिट चली रही है, कौन सी सूचना सत्य है और कौन सी असत्य, इसका अंदाज़ लगापाना कठिन है। मित्रगण भी फ़ोन करते हैं तो कोरोना पर बात करने के लिए आइये क्या करें वाली सूची को एक बार फिर से दोहराएं:

१.       साधना और आराधना में सबसे अधिक समय लगाएं, सकारात्मक और सार्थक समय व्यतीत करने का यही सर्वश्रेष्ठ मार्ग है।
२.       टीवी समचार प्रातः संध्या १०-१० मिनट देख लें बाकी समय टीवी बंद रखें। इतने से ही दिन भर के सब समाचार प्राप्त हो जाते हैं। शेष समय इन्ही समाचारों की दिन भर पुनरावत्ति होती हैं. दिन भर नकारात्मक समाचार देखने से मन, मष्तिष्क, ह्रदय, शरीर में तनाव बढ़ता हैं, चिंता बढ़ती है और यही तनाव मानसिक और शारीरिक रोगों का कारण बनता है। यह समय अपने आप को मानसिक शारीरिक रूप से स्वास्थ्य शक्तिशाली रखने का है, दुर्बल करने का नहीं। आप सब भी देख रहे होंगे कि कुछ सन्देश समाचार, भ्रम और भय फ़ैलाने, दुर्बलता नकारात्मकता बढाने वाले दुष्प्रचार में संलग्न हैं, इनसे सावधान रहें।
३.       कोरोना से बचाव सम्बन्धी केवल सरकारी सर्कुलर्स और नोटिफिकेशंस पर ध्यान दें, डॉक्टर्स की सलाह को मानें, "नीम हकीम खतरे जान" की कहावत को याद रखें।
४.       लॉक डाउन तथा आपके शहर में व्यवस्था सम्बन्धी स्थानीय प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करें। इन नियमों के पालन से ही कोरोना को फैलने से रोका जा सकेगा। जितनी शीघ्रता से कोरोना के प्रसार पर विजय पाएंगे उतनी शीघ्रता से लॉक डाउन से मुक्ति पाएंगे।
५.       अपना ध्यान समय केवल सकारात्मक विषयों बातों में लगायें। विद्यार्थी इंडोर गेम्स खेलें। अपने माता पिता, दादा दादी, नाना नानी या अन्य बड़ों को मोबाइल फ़ोन के फीचर्स सिखाएं, इनमें एस एम एस सन्देश भेजना, वाट्सअप चलना, ऑडियो या वीडिओ कॉल्स करना, इंटरनेट सर्फिंग करना हो सकता है. युवा या बड़ी आयु के व्यक्ति अच्छी पुस्तकें या इंटरनेट से अच्छी सामग्री पढ़कर अपना ज्ञान वर्धन कर सकते हैं।
६.       अपने परिचित या अपने क्षेत्र के समाजसेवी, पुलिसकर्मी, पैरा मिलिट्री फ़ोर्स, डॉक्टर्स, नर्सेज, स्वच्छ्ताकर्मी, घर घर जाकर सामान वितरित करने वाले  कार्यकर्ताओं, सेनिटाईजेशन करने वालों जैसे सेवारत व्यक्तियों को फ़ोन करके उनका धन्यवाद करें। ध्यान रखें कि उनके ही जोखिम भरे अथक परिश्रम से हम सब सुरक्षित हैं।
७.       आपके क्षेत्र में यदि किन्हीं व्यक्तियों को भोजन की आवश्यकता हो तो सरकारी अथवा स्वयंसेवी संस्थानों के माध्यम से उनकी सहायता करें। यदि संभव हो तो आप स्वयं उनकी मदद करें. यह अत्यंत पुण्य का कार्य है।
८.       ऐसे राष्ट्रिय और वैश्विक संकट के समय समाज को विभिन्न वर्गों, जाति, धर्म के आधार पर बांटकर अवयवस्था फ़ैलाने वालों, अनुचित लाभ लेने वालों, और घृणा का वातावरण फ़ैलाने वालों से सावधान रहें, और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें।
९.       अपने घर में, परिवार में, अपने क्षेत्र में परस्पर प्रेम, सामंजस्य, सौहार्द्र और शांति का वातावरण बनाये रखें. किसी भी कारण से परेशान व्यक्तियों को सांत्वना दें और यथासंभव उनकी सहायता करें। स्वयं प्रसन्न रहें अपने आसपास सबको प्रसन्न रखें।
१०.    आपकी तरफ से उठाये गए ये छोटे छोटे सावधानी के कदम हमारे भारतवर्ष के माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार, हमारी प्रांतीय सरकारों स्थानीय प्रशासन को सुदृढ़ता व् सम्बल प्रदान करेंगे, जिसकी उन्हें वर्तमान में बहुत अधिक आवश्यकता है।

जय भारत, वन्देमातरम्