Search This Blog

Wednesday, February 6, 2019

Maharishi Smarak Inauguration 2019

महर्षि स्मारक - महर्षि वेद विज्ञान विद्या का स्मारक मुख्य भवन का लोकार्पण
जय एकादशी, १५ फरवरी २०१९ दोपहर २:०० बजे धर्म सम्राट अनन्त श्री विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, ज्योतिर्मठ, बद्रिकाश्रम, हिमालय के श्री चरणों की कृपा पूर्वक अध्यक्षता में तथा अनेक महामंडलेश्वरों, साधुओं, सन्तों एवं सन्यासियों की दैवीय उपस्थिति में आयोजित

भवदीय
 ब्रह्मचारी गिरीश
 स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट
स्थान - महर्षि आश्रम, संगमतट, अरैल, नैनी, प्रयागराज (उ. प्र.)

कृपया ध्यान दें :- १. कार्यक्रम समय में परिवर्तन बिना किसी पूर्व सुचना के हो सकता है। कार्यक्रम का समय कुम्भ मेला की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन से प्रभावित हो सकता है। २. कृपया आमंत्रण पत्र साथ लाएं। आमंत्रितों को ही आरक्षित स्थान पर आसन की प्राथमिकता होगी। ३. यह आमंत्रण केवल महर्षि स्मारक के लोकार्पण समारोह का है जिसका समय दोपहर २:०० बजे से दोपहर ४:०० बजे तक है। कृपया ध्यान रखें, आमंत्रितों के आवास की कोई व्यवस्था नहीं है। ४. सुरक्षा की दृष्टि से बैग, सूटकेस आदि कार्यक्रम स्थल में ले जाने की अनुमति नहीं है, अतः किसी तरह का बैग आदि अपने साथ न लायें। ५. कृपया १० वर्ष से कम आयु के बच्चों को अपने साथ न लायें। ६. महर्षि स्मारक लोकार्पण समारोह स्थल में प्रवेश अरैल घाट की तरफ (संगम तट के सामने) स्वागत द्वार से होगा। ७. प्रवेश द्वार के लगभग १०० मीटर आगे पार्किन का प्रवेश द्वार है ८. प्रवेश महर्षि संस्थान के पास सुरक्षित है।

जय गुरु देव, जय महर्षि

No comments:

Post a Comment